बिहार राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो ने आज नांलदा जिले के अवर निबंधक पदाधिकारी नीरज कुमार सिन्हा और कार्यालय लिपिक जितेंद्र कुमार सिन्हा को 15,000 रुपये रिश्वत लेते हुये रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। 

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि पटना जिले के गर्दनीबाग सड़क संख्या-10 मुहल्ला निवासी अच्छे कुमार सिंह के पुत्र राकेश कुमार ने ब्यूरो मुख्यालय पटना में शिकायत दर्ज करायी थी कि जिला अवर निबंधक पदाधिकारी नीरज कुमार सिन्हा उनकी जमीन के निबंधन करने के नाम पर 20,000 रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं। मामले के सत्यापन के बाद ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक महाराज कनिष्क कुमार के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन किया गया।
सूत्रों ने बताया कि टीम ने कार्यालय के प्रकोष्ठ से नीरज कुमार सिन्हा और जितेंद्र कुमार सिन्हा को बतौर रिश्वत 15 हजार रुपये लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को ब्यूरो मुख्यालय पटना लाया जा रहा है, जहां पूछताछ के बाद उन्हें निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा।

By Editor