राज्‍य में अपहरण की घटनाएं फिर लगातार बढ़ती जा रही है। पुलिस इस पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है। नालंदा जिले के एकंगरसराय थाना के इसलामपुर रोड के निवासी राइस मिल मालिक निरंजन साहू के 15 वर्षीय बेटे ऋतिक राज को रविवार की शाम अगवा कर लिया गया। 8वीं का छात्र ऋतिक क्रिकेट खेलने निकला था उसी दौरान उसे अगवा किया गया।protest_1462257430

 

गुस्‍साए लोगों ने थाने का किया घेराव

पीड़ित के पिता निरंजन साहू ने मिल्कीपर गांव निवासी रणविजय प्रसाद के पुत्र आशीष के खिलाफ प्राथमिकी कराई है। सोमवार को अपहर्ताओं ने ऋतिक के मोबाइल से फोन कर 50 लाख की फिरौती मांगी। अपहरण की घटना से गुस्साए लोगों ने एकंगरसराय थाने का घेराव किया और बिहारशरीफ- एंकगरसराय रोड जाम कर दिया है। स्थिति तनावपूर्ण है। लोग अपहृत लड़के की बरामदगी की मांग कर रहे हैं। अपहरण के विरोध में लोगों ने इस्लामपुर पटना रेलवे ट्रैक को एकंगरसराय में जाम किया है।

 

कांस्टेबल निलंबित

पुलिस ने अपहरण के आरोपी आशीष कुमार को गिरफ्तार किया था, लेकिन मंगलवार सुबह आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी के थाना से फरार होने के मामले में एसपी ने एक कांस्टेबल को किया निलंबित कर दिया है।

By Editor