बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव ने आज कहा कि राज्य के लोग सवाल कर रहे हैं कि जब वे परेशानी में थे तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके दरवाजे पर दस्तक देने क्यों नहीं आये। download (1)

 

श्री यादव ने  नवादा में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जनता सवाल पूछ रही है कि जब सारण के मशरख में मध्याह्न भोजन खाने से 23 बच्चों की मौत हुयी, बगहा में छह आदिवासी गोली के शिकार हुए, राज्य में पहली बार आतंकी घटना में छह लोगों की मौत हुयी, पटना में दशहरा के दिन गांधी मैदान में भगदड़ में  कई लोगों की जाने गयी तब उस समय नीतीश कुमार उनके घरों पर दस्तक देने क्यों नहीं आये थे ।
भाजपा नेता ने कहा कि अब जब चुनाव का समय आ गया है तब श्री कुमार को जनता की याद आयी है और अब उनके घरों पर दस्तक दे रहे हैं । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की साख और धाक समाप्त हो गयी है। राज्य में विकास के काम ठप है और अपराध की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है । वैसे स्थिति में जनता को समस्‍याओं से भटकाने के लिए घर-घर दस्‍तक दे रहे हैं।

By Editor

Comments are closed.