केंद्रीय मंत्रियों के आप्‍त सचिव की नियुक्ति के लिए काफी बवाल हुआ था। पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएस की नियुक्ति के पहले पीएमओ की सहमति अनिवार्य कर दिया था। इस कारण पीएस के चयन में मंत्रियों की मनमानी नहीं चली।

नौकरीशाही ब्‍यूरो

 

केंद्रीय राज्‍यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने पूर्वोतर कैडर के एक आइएएस को अपना पीएस बनाना चाहते थे, लेकिन उनकी मन की मुराद पूरी नहीं हुई थी। वैसे अभी पांच केंद्रीय मंत्रियों के छह आप्‍त सचिव बिहार कैडर के हैं। रविशंकर प्रसाद के अधीन दो आप्‍त सचिव है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, सूचना, संचार प्रौद्योगिकी और विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद के आप्‍त सचिव पटना के पूर्व डीएम एन सरवण कुमार हैं। इसके अलावा वंदना प्रेयसी भी रवि शंकर प्रसाद की आप्‍त सचिव हैं। श्रमती प्रेयसी विधि विभाग के कार्यों को देखती हैं। कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के आप्‍त्‍ सचिव संतोष कुमार मल्‍ल हैं। खाद्य एवं उपभोक्‍ता मंत्री रामविलास पासवान के आप्‍त सचिव संजीव हंस हैं।प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्‍य मंत्री जीतेंद्र सिंह के आप्‍त सचिव सर्वानन एम हैं। जबकि कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रुडी के आप्‍त सचिव कुंदन कुमार हैं।

By Editor