पाकिस्तानी अखबार डॉन ने बिहार में भाजपा की हार पर लिखा- नरेंद्र मोदी की कॉउ पालिटिक्स को मतदाताओं ने चारागाह में डाल दिया है.jung

अखबार ने लिखा है कि इस हार से भारतीय जनता पार्टी के संकीर्ण राष्ट्रवादी राजनीति के खिलाफ विरोधी दलों को एक जुट होने का मौका दिया है.

अखबार ने याद दिलाया है कि भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि अगर भारतीय जनता पार्टी बिहार में हारती है तो पाकिस्तान में पटाखे फोड़े जायेंगे.

कराची से प्रकाशित होने वाले उर्दू अखबार जंग ने इंतहापसंदी ले डूबी, मोदी हुकूमत को बदतरीन शिक्सत शीर्षक से  लिखा है कि लालू नीतीश की जोड़ी ने भारतीय जनता पार्टी के हिंदुत्व की सियासत को धूल चटा दी है. अखबार ने लिखा है कि भाजपा ने जीत हासिल करने की हर मुम्किन कोशिश की और इसके लिए आरएसएस व भाजपा ने छह लाख कार्यकर्ताओं की मदद ली थी.

अखबार लिखता है कि अगर मोदी की पार्टी बिहार में चुनाव जीत जाती तो मोदी की ताकत में बेपनाह इजाफा हो जाता. अखबार ने लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी की इस हार से मोदी-अमित शाह के नेतृत्व पर यकीनन सवाल उठेंगे.

जबकि एक अन्य उर्दू अखबार रोजनामा पाकिस्तान ने लिखा है कि बिहार में बिहारियों ने मोदी के मुंह पर तमाचा लगा दिया है. अखबार ने लिखा है कि लालू प्रसाद के नेतृत्व में हुए चुनाव के बाद बिहार में जश्न का माहौल है.

By Editor