जदयू के बर्खास्‍त विधायकों के आरोपों को झेल रहे स्‍पीकर उदय नारायण चौधरी पर भाजपा ने भी हमला तेज कर दिया है। विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव के नेतृत्‍व में भाजपा विधायकों ने विधानसभा परिसर में धरना दिया और राजद को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया। भाजपा की मांग थी कि लोकलेखा समिति का अध्‍यक्ष विपक्षी दल के पास होता है, जब‍कि स्‍पीकर ने यह पद राजद को दे रखा है। यह सब नीतीश कुमार के दबाव में हो रहा है और इसका भाजपा विरोध करेगी।vidhan bjp

 

इस मौके पर नंदकिशोर यादव ने कहा कि स्‍पीकर संवैधानिक मर्यादाओं को किनारा कर असंवैधानिक कार्य कर रहे हैं । भाजपा इसका हर स्‍तर पर विरोध करेगी। इसके खिलाफ जन आंदोलन चलाया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि स्‍पीकर ने जदयू के विधायकों को बर्खास्‍त कर भी मर्यादाओं को तार-तार कर दिया है। इस मौके पर भाजपा के कई विधायक मौजूद थे।

By Editor