ओडिशा सरकार ने पुलिस प्रशासन में व्यापक फेरबदल किया है। संजीव मारिक ओडिशा के नये पुलिस महानिदेशक बनाए गए हैं।

संजीव मारिक: नये डीजीपी
संजीव मारिक: नये डीजीपी

1981 बैच के आइपीएस श्री मारिक, प्रकाश मिश्रा की जगह लेंगे। 1977 बैच के आइपीएस अधिकारी प्रकश मिश्रा को उड़ीसा राज्य पथ परिवहन निगम का सीएमडी बनाया गया है।

इस पद पर पहले मनोज छाबड़ा पदस्थापित थे। सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार छाबड़ा को उड़ीसा पुलिस के मानवाधिकार सुरक्षा कोषांग का अपर महानिदेशक (एडीजी) बनाया गया है।

नयी जिम्मेवारी मिलने के बाद डीजीपी संजीव मारिक ने कहा कि नक्सल समस्या पर नियंत्रण पाना उनकी प्राथमिकता होगी।

इसके साथ कमजोरों और महिलाओं के खिलाफ होने वाले उत्पीड़न रोकना भी उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंन कहा कि जनता व पुलिस के बीच बन गयी खाई को पाट कर नया विश्वास पैदा कर ही नक्सली समस्या से निजात पाया जा सकता है।

By Editor