बिहार के कई जिलों में आज शाम 6 बजकर 5 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.1 थी। इस भूकंप का केंद्र नेपाल में था। पटना, मुजफ्फरपुर, मधुबनी सहित कई जिलों में करीब पांच सेकंड तक हल्के झटके आए।maidan

 

 

शनिवार को भूकंप से हुई तबाही और रविवार को आए झटके से सहमे लोग घर से निकलकर बाहर आ गए। इस बार लोगों ने धैर्य का परिचय दिया घरों से बाहर निकल आए, अफरा तफरी जैसे मामले कम हुए। गौरतलब है कि रविवार को नेपाल में आए भूकंप के बाद मौसम विभाग ने आने वाले कई दिनों तक भूकंप के हल्के झटके आने की बात कही गई थी।

By Editor