उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भागलपुर में कहा कि प्रदेश में बांस उधोग को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार तेजी से काम कर रही है और इसी के तहत भागलपुर में टिसू कल्चर बैंबू लैब का शुभारंभ किया गया है। 

श्री मोदी ने कहा कि कोसी और भागलपुर प्रमंडलों मे बांस उत्पादन की अधिकता को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से सुपौल एंव अररिया के बाद भागलपुर में आज से टिसू कल्चर बैंबू लैब का शुभारंभ किया गया है। इससे किसानों का भविष्य उज्जवल होगा और आने वाले दिनों में कृषि क्षेत्र में यह लैब क्रांति लाएगी।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बांस उत्पादन और इसके उधोग की अपार संभावनाओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने नेशनल बैंबू मिशन के तहत 1200 करोड़ रुपये की राशि बिहार सरकार को मुहैया कराई है। बांस उधोग के प्रशिक्षण के लिए यहां के किसानों को असम और त्रिपुरा भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों मे बांस उधोग की स्थापना से हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे ।

By Editor