राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बिहार दौरा चुनाव को ध्यान में रखकर हो रहा है और बाढ़ सिर्फ बहाना है । श्री यादव ने रांची में कहा कि प्रधानमंत्री पटना में रात्रि भोज के बहाने बिहार, झारखंड, गुजरात और छत्तीसगढ़ में समय से पहले विधानसभा चुनाव कराने के लिए रणनीति बनायेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार  में पिछले वर्ष भी बाढ़ आयी थी लेकिन प्रधानमंत्री ने कोई सुध नहीं ली । इस बार राजद की रैली से पहले प्रधानमंत्री के  बिहार आने का उद्देश्य रैली को प्रभावित करना है । 

 

राजद प्रमुख ने कहा कि राजद की 27 अगस्त को पटना की रैली अभूतपूर्व होगी । बीमार रहने के कारण कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस रैली में शमिल नहीं होंगी जबकि श्री राहुल गांधी और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख  मायावती पहले से तय कार्यक्रम के कारण इस रैली में नहीं आ पायेंगी। कांग्रेस की ओर से सोनिया गांधी के प्रतिनिधि के रुप में श्री गुलाम नबी आजाद और बसपा की ओर से श्री सतीश मिश्रा शामिल होंगे। रैली में पश्चिम बंगाल  की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी आयेंगी। श्री यादव ने कहा कि बिहार में बाढ़ के कारण भीषण तबाही हुई है लेकिन सरकार राहत कार्य पर ध्यान नहीं दे रही  है । उन्होंने सृजन घोटाले की चर्चा करते हुए कहा कि जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी के लोग सिर्फ सरकारी खजाने को लुटवाने में लगे हुये है । सृजन जैसा घोटाला राज्य के कई हिस्सों में हुआ है और ऐसे  मामले धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं ।

By Editor