पटना जिले के बाढ़ न्यायालय परिसर में पेशी के लिए लाये गये दुर्दांत अपराधी गुड्डू सिंह की हत्या मामले में कर्त्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में आज तीन पुलिस अवर निरीक्षक (एसआई) सहित 25 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।


अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यायल) एस. के. सिंघल ने बताया कि न्यायालय परिसर में हुई गोलीबारी से पेशी के लिये लाये जा रहे दुर्दांत अपराधी गुड्डू सिंह की हत्या मामले में कर्त्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में तीन एसआई समेत 25  पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। श्री सिंघल ने कहा कि यह पूरी तरह से कर्त्तव्य में लापरवाही बरतने का मामला है। बतौर पुलिसकर्मी वे न्यायालय परिसर में कैदी की सुरक्षा और उसपर गोलीबारी करने वाले दो अपराधियों को दबोच पाने में विफल रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि बाढ़ न्यायालय परिसर में शुक्रवार को दिनदहाड़े दो अपराधियों ने पेशी के लिए लाये गये हत्या, लूटपाट सहित कई आपराधिक मामलों में अभियुक्त गुड्डू सिंह की हत्या कर दी।

By Editor