उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राज्य के विकास को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा है कि वह वर्तमान में रहकर बिहार का सुनहरा भविष्य लिखने लगे हैं। श्री यादव ने ट्वीट कर कहा कि कोई भी विकास के हमारे मुख्य एजेंडे से हमें कमजोर कर नहीं सकता । राज्य में महागठबंधन सरकार लंबे समय तक रहने वाली है ,इसलिए सरकार के भविष्य को लेकर किसी को चिंतित होने की जरूरत है।dfsdfs

 

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि  नये दौर में उर्जा , नई सोच एवं नई सियासत के साथ बिहार का दृढ़ संकल्प है। इतिहास के बासी पन्नों में रहना हमारे विपक्षियों को मुबारक हो। हम वर्तमान में रहकर बिहार का सुनहरा भविष्य लिखने में लगे हैं। नकारात्मक राजनीति और बहस में पड़ना मेरा मिजाज नहीं है।

 

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन के जेल से निकलने के बाद महागठबंधन नेताओं के बीच जारी सियासी घमासान से राज्य की महागठबंधन सरकार के भविष्य पर संकट उत्पन्न हो गया था । हालांकि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बयान के बाद महागठबंधन नेताओं के बीच तल्खी में कमी आयी है ।

By Editor