राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने डोपिंग विवाद में फंसे पहलवान नरसिंह यादव का बचाव करते हुए आज कहा कि किसी अन्य के गुनाह की सजा किसी बेगुनाह को नहीं मिलनी चाहिए। श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा , “ एक बेगुनाह खिलाड़ी को किसी और की गलती का खामियाजा नहीं भुगतना चाहिए। उम्मीद है जांच एजेसिंया ओलपिंक पदक दावेदार के साथ न्याय करेंगी। ”lalu

 

राजद सुप्रीमो ने एक अन्य ट्वीट में कहा , “ सत्य की जीत होगी! आशा है पहलवान नरसिंह के साथ न्याय किया जाएगा। सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ अपना मनोबल ऊंचा बनाये रखे। ” उल्लेखनीय है कि नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) द्वारा 25 जून को किये गये पहले डोप टेस्ट में फेल होने के बाद नरसिंह 05 जुलाई को दूसरे डोप टेस्ट में भी फेल हो गए । डोप टेस्ट में फेल होने के कारण नरसिंह के रियो ओलंपिक में देश के लिए खेलने का सपना लगभग टूट गया है। वहीं पूरे विवाद को नरसिंह ने खुद के खिलाफ साजिश बताते हुए दावा किया कि एक षड्यंत्र के तहत उनके खाने में मिलावट की गयी है।

By Editor