भाजपा विधायक लाल बाबू द्वारा महिला विधायक को कथित तौर पर गलत तरीके से छूने के विवाद के बाद अब पार्टी का अंतर्कल्ह बढ़ गया है और पार्टी ने अपने दो विधायकों के खिलाफ नोटस जारी कर दिया है.

बिहार भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ भी कुछ नेताओं ने खोला रखा है मोर्चा
बिहार भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ भी कुछ नेताओं ने खोला रखा है मोर्चा
नौकरशाही ब्यूरो
भाजपा ने पार्टी के खिलाफ काम करने के आरोप में अपने दो विधायकों छपरा के डॉ सीएन गुप्ता, चिरैया के लालबाबू गुप्ता सहित पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू और पूर्व प्रदेश महामंत्री सुधीर शर्मा को नोटिस जारी किया है. पार्टी के प्रदेश महामंत्री राधामोहन शर्मा ने बताया कि इन नेताओं के द्वारा पार्टी के विरुद्ध कार्य किये जाने पर पार्टी ने इसे गंभीरता से लिया.
गौरतलब है कि  तौलिक महासंघ के बैनर से कुछ विधायकों ने धरना दे कर धमकी दी थी कि अगर लालू बाबू के निलंबन को वापस नहीं लिया गया तो वे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम में उनसे सीधा जवाब मांगेंगे. इसके बाद भाजपा ने  इन नेताओं से स्पष्टीकरण मांगा है.
स्पष्टीकरण नहीं देने के उपरांत इन नेताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.
इधर इन नेताओं ने कहा है कि अभी उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है. मिलने पर उसका उत्तर दिया जायेगा. नित्यानंद राय की कमेटी घोषित होने के साथ ही पार्टी में  अंदरुनी कलह गरमा गया है.
याद रहे कि पिछले दिनों विधान परिषद में भाजपा के विधायक लालू बाबू पर आरोप लगा था कि उन्होंने लोजपा की विधायक को छेड़ा था इसके बाद भाजपा ने उन्हें निलंबित कर दिया था. निलंबन के बाद कुछ नेताओं ने इसका विरोध किया था.

By Editor