किशनगंज जिले के फतेहपुर के थानाध्यक्ष को एक महिला के साथ कल देर रात दुर्व्यवहार करने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) कामिनी वाला ने बताया कि जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड अन्तर्गत फ़तेहपुर के थानाध्यक्ष रामबालक पासवान देर रात शराब के नशे में धुत्त होकर वाहन चेकिंग कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने एक महिला के साथ दुर्व्यवहार किया । घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को बंधक बना लिया और मुख्य मार्ग को जाम कर दिया । 

 
सुश्री वाला ने बताया कि सूचना मिलते ही वह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और थानाध्यक्ष को ग्रामीणों से मुक्त कराने के बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए भेजा गया, जिसमें शराब की पुष्टि हुयी है । उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन को दी गयी, जिसके बाद थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया । एसडीपीओ ने बताया कि थानाध्यक्ष ने जिस महिला से दुर्व्यवहार किया है वह जिले के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के खनियाबाद की निवासी है । उन्होंने बताया कि आरोपी थानाध्यक्ष फरार हो गये ।

By Editor