यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ अभद्र बयान से विवादों में आए उत्तर प्रदेश भाजपा के नेता दयाशंकर सिंह को पुलिस ने शुक्रवार को बक्सर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उन्हें यूपी ले गई। बक्सर के एसपी उपेंद्र शर्मा के अनुसार दयाशंकर सिंह को यूपी और बिहार पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में शुक्रवार को बक्सर के चीनी मिल कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया।dayashankar

 

 

भास्‍कर के अनुसार, दयाशंकर के बारे में सूचना थी कि वह चार दिन पहले बक्सर आए थे। उनकी तलाश में यूपी पुलिस तीन-चार दिनों से बक्सर में ही कैंप कर रही थी। अचानक दयाशंकर के देवघर जाने की सूचना मिली। उसके बाद से पुलिस लगातार उनको ट्रैक कर रही थी। गुरुवार की शाम को दयाशंकर देवघर से वापस बक्सर लौटे थे।

 

मोबाइल सर्विलांस के आधार पर पुलिस को बक्सर में दयाशंकर के चार लोकेशन का पता चला था। शुक्रवार को पुलिस को यह पुख्ता प्रमाण मिल गए कि दयाशंकर चीनी मिल कॉलोनी में ही हैं। यूपी और बक्सर पुलिस ने ऑपरेशन शुरू किया और दयाशंकर गिरफ्तार कर लिए गए।

By Editor