बिहार भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि प्रदेश की महागठबंधन सरकार के कार्यकाल में राज्य की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गयी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नित्यानंद राय ने आज समस्‍तीपुर में पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया है कि महागठबंधन के शासनकाल में शिक्षा के क्षेत्र में बिहार देश में ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर शर्मसार हुयी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना फ्लॉप हो गई है और इन योजनाओ का लाभ राज्य के लोगों नहीं मिल रहा है ।

 

भाजपा सांसद ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र की सरकार अपने तीन वर्षो के कार्यकाल के दौरान सबका साथ और सबका विकास के मूलमंत्र के साथ देश के सर्वांगीण विकास में लगी है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ देश मे व्यापक मुहिम चला रखी है, जिसका परिणाम आज लोगों को दिखाई दे रहा है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार में अगली सरकार भाजपा की ही बनेगी और इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है। बाद मे श्री राय ने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वावान किया ।

By Editor