बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के ट्विटर हैंडल से लगातार किये जा रहे ट्वीट पर सवाल खड़े करते हुए चुनाव आयोग से संज्ञान लेने का आग्रह किया।

श्री मोदी ने यहां माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर ट्वीट कर कहा, “चारा घोटाला के चार मामलों में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य ठहराये जा चुके हैं। इसके बावजूद यदि वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर अपनी राजनीतिक सक्रियता बनाये हुए हैं, तो इस गंभीर मुद्दे पर चुनाव आयोग को खुद नोटिस लेना चाहिए।“

भाजपा नेता ने सवालिया लहजे में कहा कि क्या सजा को बेअसर करने के लिए किसी सजायाफ्ता को स्मार्ट फोन, लैपटॉप और वीडियो कांफ्रेंसिंग जैसी आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल की छूट दी जानी चाहिए।

By Editor