बिहार विधानसभा चुनाव में राजद, जदयू: और कांग्रेस महागठबंधन के बीच सीटों के चयन को लेकर आज पहले  दौर की औपचारिक बातचीत शुरू हो गयी । महागठबंधन की ओर से पटना के एतिहासिक गांधी मैदान में 30 अगस्त को होने  वाली स्वाभिमान रैली के बहाने तैयारियों का जायजा लेने यहां पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोती लाल बोरा, पार्टी के बिहार मामलों के प्रभारी सी पी जोशी,प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अखिलेश सिंह ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से उनके आवास पर जाकर भेट की । इस दौरान श्री यादव ने कांग्रेस नेताओं के साथ सीटों के चयन को लेकर विस्तार से चर्चा की ।download (1)
 

कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार से भी मुलाकात की । महागठबंधन में शामिल दलों के बीच चुनाव लड़ने के लिये सीटों के चयन को लेकर अपनाये जाने वाले तरीके पर भी बातचीत की गयी । बाद में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अखिलेश सिंह ने स्पष्ट किया कि मात्र चार से पांच सीटों पर ही विवाद है जिसे जल्द सुलझा लिया जायेगा ।  इसबीच राजद अध्यक्ष श्री यादव ने भगवानपुर रवाना होने से पूर्व कहा कि 30 अगस्त को पटना में महागठबंधन की ओर से आयोजित स्वाभिमान रैली अभूतपूर्व होगी । उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में सत्ता के दौड़ में भाजपा कहीं नहीं है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार को कोई राशि नही दी है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार के लिये विशेष पैकेज की घोषणा की है लेकिन यह महज एक छलावा है ।

By Editor