लोकसभा में वाईएसआर कांग्रेस के मुख्य सचेतक वाई पी सुब्बा रेड्डी ने आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिये जाने को लेकर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है। श्री रेड्डी ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस ,तेलुगू देशम पार्टी तथा कुछ अन्य दलों का समर्थन जुटाने के प्रयास किये जा रहे हैं।


ओंगोल सीट से सांसद श्री रेड्डी ने लोकसभा की महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव को सौंपे गये नोटिस में अनुरोध किया है कि उनके अविश्वास प्रस्ताव को नियम 198 बी के प्रावधानों के तहत 16 मार्च की कार्यसूची में शामिल किया जाय।

एक सवाल पर श्री रेड्डी ने कहा कि तेदेपा के सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने के बावजूद हम उससे भी समर्थन के लिए बातचीत कर रहे हैं क्योंकि हमारी पार्टी 2014 में आंध्रप्रदेश के विभाजन के समय किये गये आश्वासनों को पूरा न किये जाने के मुद्दे को प्रमुखता से सामने लाना चाहती है। तेदेपा और वाईएसआर कांग्रेस के सांसद आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को बजट सत्र की शुरूआत से ही संसद के अंदर और बाहर जोर-शोर से उठा रहे हैं।

By Editor