चुनाव आयोग ने देश में बचे हुए मतदाताओं को पंजीकृत करने एवं फर्जी मतदाताओं के नाम हटाने के लिए आज से एक विशेष पंजीकरण अभियान शुरू किया है जो एक महीने तक चलेगा। आयोग ने नए मतदाता के रूप में 18 वर्ष से अधिक आयु के युवकों को शामिल करने का विशेष लक्ष्य रखा है। इसके अलावा एक से अधिक स्थानों पर दर्ज नामों को सूची से हटाया जायेगा।

आयोग ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील भी की है। इस अभियान के तहत हर इलाके में मतदान केन्द्रों के पास दो दिन शिविर लगाये जायेंगे ताकि नए मतदाता अपने नाम को पंजीकृत करा लें और अगर किसी का नाम या पता गलत हो तो उसे ठीक करा लें। मतदाता फॉर्म नम्बर छह चुनाव अधिकारी को ऑनलाइन या डाक से भी भेज सकता है। मतदाता राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल से यह फॉर्म डाउनलोड कर सकता है। कोई भी व्यक्ति सामान सेवा केंद्र से भुगतान कर ये फॉर्म प्राप्त कर सकता है। कोई मतदाता अपने मोहल्ले के शिविर में तथा ऑनलाइन इस फॉर्म को जमा करा सकता है। मृत मतदाताओं के नाम जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण कार्यालय के दस्तावेजों के आधार पर हटा दिये जायेंगे तथा प्रखंड स्तर अधिकारी घर-घर जाकर सर्वेक्षण भी करेंगे।

By Editor