बिहार में शराब विरोधी अभियान में सोमवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ जब पटना प्रशासन ने सवा करोड़ रुपये की शराब की 30 हजार बोतलों को रोड रोलर से तहस-नहस कर दिया गया.

अप्रैल 2016 से राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बाद शराब नष्ट करने का यह अब तक का सबसे बड़ा अभियान है. एक साथ 30 हजारों बोतलों को रौंद कर खत्म करना अपने आप में एक मिशाल बन गयी है.

विदेशी शराब की इन बोतलों को डीएम संजय अग्रवाल की देख रेख में तहस-नहस की गयी.

गौरतलब है कि पिछले वर्ष अप्रैल में बिहार सरकार ने देशी अथवा विदेश शराब की बिक्री, सेवन, ढोने अथवा रखने या आपूर्ति करने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी थी. इसके बाद राज्य भर में शराब की बोतलों की अवैध आपूर्ति के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया है. इस तरह अब तक 18 हजार से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया.

सोमवार को तहसनहस की गयी शराब की बोतलें पिछले कुछ महीने के अंदर पुलिस व उत्पाद विभाग के अधिकारियों द्वारा जब्त की गयी थी.

इस से पहले पटना जिला प्रशासन ने 9 मई को भी शराब की बोतलें क्रश की थी. तब बोलतों की कुल संख्या 17 हजार के आसपास थी.

 

 

By Editor