कांग्रेस ने उच्चतम न्यायालय के फैसलों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह की टिप्पणी की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि भाजपा अध्यक्ष को संविधान का ज्ञान नहीं है और वह राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए इस तरह की टिप्पणी करते हैं।

श्री सिंघवी ने कहा कि बिना कानूनी जानकारी और बिना संवैधानिक प्रक्रियाओं की समझ के भाजपा अध्यक्ष राजनीतिक लाभ अर्जित करने के लिए टिप्पणी करते हैं। कांग्रेस ने यह प्रतिक्रिया भाजपा अध्यक्ष की उस टिप्पणी पर की है जिसमें उन्होंने कहा था कि उच्चतम न्यायाल को ऐसे फैसले नहीं देने चाहिए जिनको लागू करना कठिन हो।

प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा हर संस्था का हनन करना चाहती है। चुनाव आयोग हो, सीबीआई हो, सीवीसी हो यहा प्रवर्तन निदेशालय हो, हर संस्था पर भाजपा टिप्पणी करती है और उसे कमजोर करने का प्रयास करती है।

By Editor