– 10 बजे तक हर हाल में ले लेनी होगी इंट्री, सभी पार्षदों को नोटिस
पटना.

19 को चुने जाएंगे मेयर

नगर निगम के सभी 75 वार्ड पार्षदों को जिला निर्वाचन शाखा की ओर से मेयर चुनाव की नोटिस दे दी गयी है. सभी पार्षदों को जानकारी दी गयी है कि 19 जून को समाहरणालय के सभागार में मेयर का चुनाव संपन्न होगा. इसमें उनकी उपस्थिति अनिवार्य है. चुनाव प्रक्रिया में शामिल होकर वे अपने मनपसंद उम्मीदवार को चुन सकते हैं. सभी पार्षदों को सुबह दस बजे तक समाहरणालय सभागार में उपस्थित हो जाना होगा और 11 बजे से चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी करायेंगे मेयर का चुनाव
चुनाव की प्रक्रिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी यानी जिलाधिकारी संपन्न करायेंगे. डीएम संजय कुमार अग्रवाल के ट्रेनिंग पर रहने के कारण अभी जिलाधिकारी का पद प्रभार में है. प्रभारी जिलाधिकारी अजय कुमार ही चुनाव की प्रक्रिया को पूरी कराएंगे. उन्होंने इसके लिए जिला निर्वाचन शाखा के अधिकारियों को सभी जरूरी तैयारी पूरी करने के निर्देश दिये हैं.
सात दिनों पहले करा देना होता है नोटिस का तामिला
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तय किये गये नियमों के अनुसार मेयर के चुनाव के लिए नोटिस का तामिला चुनाव के सात दिन पहले करा लेना आवश्यक होता है. चुनाव आयोग के निर्देश को देखते हुए सभी पार्षदों को उनके सर्टिफिकेट प्रदान करने के दौरान ही नोटिस दे दिया गया था. उसी दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नोटिस का तामिला करा लिया था.

By Editor