प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता के नाम अपने संदेश में कहा है कि भ्रष्टाचार मुक्त, पारदर्शी, नीति आधारित प्रशासन और शीघ्र निर्णय हमारे मुख्य सिद्धांत है। इन्हीं सिद्धांतों के आधार पर हम देश को सक्षम और मजबूत सरकार देने का प्रयास कर रहे है।narendra

 

प्रधानमंत्री के रूप में एक साल पूरा होने के मौके पर जारी अपने संदेश में उन्होंने कहा कि जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से मुझे प्रधानमंत्री का दायित्व मिला। मैं, स्वयं को प्रधान सेवक मानकर अपनी जिम्मेवारियों का निर्वाह कर रहा हूॅं। उन्होंने कहा कि सुदृढ़ अर्थव्यवस्था के लिए भरोसेमंद सरकार की जरूरत होती है। मुझे खुशी है कि हमारे प्रयासों से भारत विश्व की तीव्रतम विकास वाली अर्थव्यवस्था बना। प्रधानमंत्री ने दावा किया कि विश्व स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। पूंजी-निवेश बढ़ा है। ‘‘मेक इन इंडिया’’ और ‘‘स्किल इंडिया’’ अभियान से रोजगार के अवसर बढ़े हंै। ‘‘स्वच्छ भारत’’ अभियान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इससे महिलाओं और बालिकाओं का मान-सम्मान बढ़ा है। स्वच्छता के प्रति लोगों में जागृति आई है। उन्होंने कहा कि ‘‘डिजिटल इंडिया कनेक्टिविटी’’ से देश को जोड़ना सहज हो गया है। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि आईये, हम संकल्प लें कि हमारा हर कदम देशहित में आगे बढ़ें।

By Editor