सुषमा सिंह को केंद्रीय मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया है.वह झारखंड कैडर के 1972 बैच की आइएएस अधिकारी हैं. सुषमा ने दीपक संधु का स्थान लिया है.sushma

संधु का कार्यकाल 31 दिसम्बर को खत्म हो रहा है. सुष्मा देश की दूसरी महिला हैं जो मुख्य सूचना आयुक्त बनी हैं.

सुषमा की नियुक्ति का फैसला प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाले पैनल ने सर्वसम्मति से लिया है. इस पैनल में कानून मंत्री कपिल सिबल और लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज शामिल हैं.
इससे पहले सुषमा केंद्रीय सूचना आयुक्त थीं.

सुषमा झारखंड के रांची की रहने वाली हैं. 63 वर्षीय सुषमा प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा रांची में हुई. उन्होंने रांची विश्वडविद्यालय से बीए ऑनर्स करने के बाद पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में पीजी डिप्लोमा किया. कैरियर की शुरु आत बिहार से की. उन्होंने कृषि उत्पाद की कमिश्नर, प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा विभाग और सोशल वेलफेयर विभाग की सचिव के साथ ही कई विभागों में सचिव का पद संभाला. 2000 में बिहार से अलग होने के बाद सुषमा सिंह झारखंड की पहली गृह सचिव नियुक्त हुईं.

राज्य की विकास आयुक्त बनीं. इसके बाद केंद्र सरकार के वॉटर रिसोर्सेज मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव व ग्रामीण विभाग मंत्रालय की संयुक्त सचिव नियुक्त हुईं. सुषमा सिंह भारत के पंचायती राज मंत्रालय की सचिव व विकास मंत्रालय में पूर्वोत्तर क्षेत्र की सचिव के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं.

By Editor