बेटियों को वरदान मानने वाली बिहार सरकार ने उनके पूर्ण विकास के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत स्नातक उत्तीर्ण प्रत्येक छात्रा को एकमुश्त 25 हजार रुपये देने के लिए चालू वित्त वर्ष में 300 करोड़ रुपये की आज मंजूरी दे दी।

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के विशेष सचिव उपेंद्र नाथ पांडेय ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद् की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। श्री पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मुख्ममंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के लिए राज्य के विश्वविद्यालयों से स्नातक उत्तीर्ण प्रत्येक छात्रा को एकमुश्त 25 हजार रुपये उपलब्ध कराने के लिए वित्त वर्ष 2018-19 में कुल 300 करोड़ रुपये सहायक अनुदान व्यय की स्वीकृति दी गई है। विशेष सचिव ने बताया कि इस योजना के लाभ 25 अप्रैल 2018 के बाद उत्तीर्ण हुई छात्राओं को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक में कुल छह प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई है।

By Editor