हेमंत सोरेन ने आज झारखंड के नौवें मुख्यमंत्री के रूप शपथ ली. उन्हें राज्यपाल सैयद अहमद ने शपथ दिलायी. हेमंत सोरेन ने हिंदी में शपथ ली.hemantsoren

हेमंत सोरेन 37 वर्ष के हैं और उन्होंने बीआईटी मेसरा से स्नातक किया है. उन्हें सियासत विरासत में मिली है क्योंकि वे शिबू सोरेन के पुत्र हैं. पृथक झारखंड बनने के बाद 13 साल से भी कम समय में नौवें मंत्रिमंडल की अगुवाई कर रहे हेमंत पांचवें आदिवासी मुख्यमंत्री हैं.

2009 में राज्यसभा के सदस्य रहे.सोरेन झारखंड के विख्यात आदिवासी नेता शीबू सोरेन के दूसरे बेटे हैं. हेमंत के दो बेटे हैं.

सोरेन पहली बार 23 दिसंबर 2009 को झामुमो के टिकट पर दुमका निर्वाचन क्षेत्र से झारखंड विधानसभा के सदस्य चुने गये थे.

2005 में सोरेन ने झामुमो के टिकट पर पहली बार दुमका विधानसभा क्षेत्र से अपने भाग्य को आजमाया, लेकिन राज्य के कदावर नेता प्रो. स्टीफन मरांडी से उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
हेमंत सोरेन के सोबरेन सोरेन के पोता और शिबू सोरेन के बेटा हैं. शिबू अलग झारखंड राज्य आंदोलन के सबसे बड़े नेता माने जाते हैं. रामगढ़ जिले के नेवरा गांव में हेमंत सोरेन का जन्म 10 अगस्त 1975 को हुआ था और उनकी माता रुपी किस्कू भी सामाजिक जीवन से जुड़ी रही हैं. सोरेन तीन भाई है, बड़े भाई दुर्गा सोरेन का 2009 में निधन हो गया.

उनके छोटे भाई का नाम बसंत.

By Editor