जनता दल (यू) शरद गुट ने नीतीश कुमार को अवैध तरीके से पार्टी अध्यक्ष चुनने का आरोप लगाते हुये आज कहा कि इस मुद्दे पर विचार करने के लिए 17 सितम्बर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलायी गयी है । जद (यू) शरद गुट के महासचिव अरुण कुमार श्रीवास्तव ने नई दिल्‍ली में कहा कि पार्टी की 2016 के कथित संगठनात्मक चुनाव में संविधान और नियमों का घाेर उल्लंघन किया गया।

उन्होंने कहा कि श्री कुमार के क्रियाकलापों को काफी दिनों तक बर्दाश्त किया गया, लेकिन अब उनके सब्र की सीमा टूट गयी है। दिल्ली में बुलायी गयी पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इन मुद्दे के अलावा देश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर भी चर्चा की जायेगी। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि आठ अक्टूबर को पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की दिल्ली में बैठक होगी और इसी दिन शाम में खुला अधिवेशन भी होगा । पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पूरे देश से पार्टी नेता और कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे ।

 

पार्टी की सदस्यता अभियान प्रभारी रहे श्री श्रीवास्तव ने कहा कि श्री कुमार ने पांच जून 2016 को राष्ट्रीय पदाधिकारियों की पटना में बैठक बुलायी और उसी दिन चुनाव अधिकारी की घोषणा भी कर दी, जबकि चुनाव अधिकारी नियुक्त करने का निर्णय पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ही कर सकती है । उन्होंने बताया कि पहले पार्टी ने 25 जून 2016 से सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय किया था लेकिन श्री कुमार ने पांच जून से ही सदस्यता अभियान की शुरुआत करवा दी । इसके बाद श्री कुमार के हस्ताक्षर वाले फार्म से ही सदस्यता अभियान चलाया गया ।

By Editor