उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि अगले वर्ष 31 मार्च तक राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में आई बैंक खुल जाएंगे। श्री मोदी ने 31 मार्च 2018 तक राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में आई बैंक खोलने की घोषणा करते हुये कहा कि सरकार ने इस साल 31 दिसम्बर तक पटना के राजेन्द्र नगर सुपर स्पेश्यालिटीज अस्पताल में आई बैंक की स्थापना करने का निर्णय लिया है।

उपमुख्यमंत्री की उपस्थिति में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और दधीचि देहदान समिति के प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई बैठक में राज्य स्तर पर अंगदान के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने का निर्णय लिया गया। श्री मोदी कहा कि स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में अंगदान से जुड़े मुद्दे पर सरकार को सलाह देने के लिए एक सलाहकार समिति भी गठित की जायेगी। श्री मोदी ने कहा कि राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में ब्रेन डेड घोषित करने के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों की एक कमेटी अधिसूचित की जायेगी।

 

उन्होंने कहा कि परिजनों की सहमति से ब्रेन डेड घोषित मरीजों के अन्य अंगों को निकाल कर जरूरतमंदों में प्रत्यारोपित किया जा सकेगा। सरकार सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में एक उत्प्रेरक की नियुक्ति करेगी, जो मरीजों के परिजनों को अंगदान के लिए प्रेरित करेगा। सरकार की ओर से अप्रैल में अंगदान-चक्षुदान सप्ताह का आयोजन कर बड़े पैमाने पर जागरुकता अभियान चलाया जायेगा।

By Editor