बिहार राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो ने आज पूर्वी चम्पारण जिले में एक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को 65 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। 

ब्यूरो ने आधिकारिक सूत्रों ने मोतिहारी में बताया कि जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के राजेपुर नवादा निवासी शिक्षक कृष्णदेव राम ने ब्यूरो में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी कि नौ माह से उनके बंद वेतन को पुन: चालू कराने के एवज में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बिंदा राम बतौर रिश्वत 75 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। मामले का सत्यापन कराये जाने के बाद इसे सही पाये जाने पर पदाधिकारी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया।

सूत्रों ने यहां बताया कि शिक्षक कृष्णदेव राम आज सुबह पदाधिकारी कार्यालय में श्री राम को रिश्वत के तौर पर 65 हजार रुपये दे रहे थे तभी ब्यूरो टीम ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को ब्यूरो कार्यालय लाया जा रहा है जहां पूछताछ के बाद उसे निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा।

By Editor