राजधानी पटना स्थित पुलिस लाइन में तीन दिन पूर्व हुई हिंसा और हंगामे के बाद आज अवर निरीक्षक से सिपाही स्तर तक के 92 पुलसकर्मियों का तबादला कर दिया गया।  पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पुलिस महानिदेशक के. एस. द्विवेदी के आदेश पर पटना पुलिस लाईन में पदस्थापित 92 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया है, जिनमें अवर निरीक्षक से लेकर सिपाही स्तर तक के पुलिसकर्मी हैं। तबादला किये गये पुलिसकर्मी काफी अर्से से पुलिस लाईन में पदस्थापित थे।


गौरतलब है कि शुक्रवार को एक नवनियुक्त महिला पुलिसकर्मी की डेंगू के कारण हुयी मौत के बाद पटना पुलिस लाईन के उसके सहकर्मियों ने सरकारी सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने के साथ ही पुलिस पदाधिकारियों के साथ मारपीट की और अभद्र व्यवहार किया था। इस घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया और नवनियुक्त 167 पुलिसकर्मी समेत कुल 175 पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया था। बर्खास्त पुलिसकर्मियों में 79 महिला और 88 पुरुष हैं।

By Editor