औरंगाबाद डीएम कंवल तनुज के आवास पर आज सुबह CBI ने रेड मारी है. उन पर करोड़ों की जमीन की हेराफेरी का आरोप है. मिली जानकारी के अनुसार, कंवल तनुज के आवास पर रेड अभी भी जारी है और इसको लेकर प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जाता है कि डीएम पर 2 करोड़ रुपये घूस लेने का आरोप है.

नौकरशाही डेस्‍क

सूत्र के अनुसार, आज सुबह CBI की टीम SP राजेश रंजन के नेतृत्व में डीएम कंवल तनुज के आवास पर पहुंच कर रेड शुरू की और कर्मियों – सुरक्षा बलों को आवास से बाहर निकाल दिया. इसके बाद मुख्य गेट को बंद कर तलाशी अभियान चालू किया गया. सुबह करीब 9 बजे छापेमारी शुरू हुई, जिसके बाद औरंगाबाद में चर्चा का बाजार गर्म हो गया.

डीएम कंवल तनुज करीब दो सालों से ज्यादा समय से औरंगाबाद में पदस्थापित थे. रिपोर्ट के अनुसार औरंगाबाद डीएम के सरकारी आवास ही नहीं, बल्कि उनके और भी ठिकानों पर छापेमारी एक साथ चल रही है. बताया जाता है कि डीएम कंवल तनुज के लखनऊ और नोएडा सहित छह ठिकानों पर सीबीआई ने एकसाथ दबिश दी है. इससे पहले वे अपने विवादित बयान को लेकर भी चर्चे में रह चुके हैं. पिछले साल जुलाई में उन्‍होंने स्वच्छ भारत अभियान को लेकर का था कि अगर लोगों के पास शौचालय बनाने के लिए पैसा नहीं है तो वो अपनी पत्नी को बेचकर शौचालय बनवाएं.

 

 

By Editor