खेलों में जन भागीदारी को प्रोत्‍साहित करने एवं उत्‍कृष्‍टता को बढ़ावा देने के लिए युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्‍यवर्द्धन सिंह राठौर द्वारा आज दिल्‍ली में खेलो भारत गान का अनावरण किया, जो 31 जनवरी, 2018 से आरंभ होगा. खेलो भारत स्‍कूल खेल, खेलो भारत आरंभ करने का पहला कार्यक्रम होग जो समग्र खेल विकास कार्यक्रम का एक परिभाषित मानदंड है.

नौकरशाही डेस्‍क

इस अवसर पर कर्नल राज्‍यवर्द्धन सिंह राठौर ने कहा कि ‘ खेलो भारत एक अनोखा कार्यक्रम है जो एक मजबूत खेल प्रणाली के निर्माण पर केंद्रित है. एथलीटों के दीर्घकालिक पेशेवराना विकास के लिए प्रतिबद्ध है. हम इस पहल को जहां तक संभव है, देश के अधिक से अधिक खिलाडि़यों एवं आकांक्षियों तक ले जाना चाहते हैं. खेलो भारत स्‍कूल खेल युवाओं की भागीदारी को प्रोत्‍साहित करने के द्वारा इस आंदोलन में मुख्‍य भूमिका निभाएगा. उन्‍होंने कहा कि हम खेलो भारत के जरिये खिलाडि़यों की बेंच ताकत बढ़ाएंगे. अतिरिक्‍त खिलाडि़यों का निर्माण करेंगे. पहली बार इन खेलों का प्रसारण स्‍टार स्‍पोर्ट्स पर किया जाएगा जो और अधिक युवाओं को प्रोत्‍साहित करेगा जो आगे आने वाले वर्षों में इस खेल क्रांति का एक हिस्‍सा बनेंगे.

By Editor