दीवाली से पहले बिहार की एनडीए सरकार ने राजकर्मियों को बोनस में बढ़ोत्तरी का तोहफा दिया है. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की अध्‍यक्षता हुई कैबिनेट की बैठक में इस बात पर मुहर लगी है. कैबिनेट ने महंगाई भत्ता को चार फीसदी से बढ़ाकर पांच फीसदी करने का फैसला लिया. सरकार के इस फैसले से राज्यकर्मियों और पेंशनभोगियों दोनों को फायदा मिलेगा.

नौकरशाही डेस्‍क

इसके अलावा कैबिनेट में कुल 40 एजेंडों पर मुहर लगी. राज्य कैबिनेट ने फैसला लिया है कि अब उन्हें चार श्रेणियों में आवास भत्ता दिया जायेगा. ये भत्ते चार प्रतिशत, छह प्रतिशत, आठ प्रतिशत एवं 16 प्रतिशत श्रेणी में होंगे. वहीं, यात्रा भत्ता भी तीन स्लैब में दिये जायेंगे. ये स्लैब 1500 रुपये, तीन हजार रुपये एवं चार हजार रुपये में बंटे होंगे.

By Editor