आज अंधकार पर प्रकाश की जीत का त्योहार दिवाली पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. पर क्या आपको पता है कि भारत के अलावा दुनिया के किन 11 देशों में आज आधिकारिक तौर पर छुट्टी रहती है?

यूं तो दिवाली की खुशियां दुनिया भर में, जहां भी हिंदू समुदाय के लोग रहते हैं, मनाते हैं. लेकिन यह जानना सुखद एहसास से कम नहीं कि भारत के अलावा दुनिया के 11 अन्य देशों में दिवाली के दिन आधिकारिक तौप पर छुट्टी रहती है और लोग इस रात अपने घरों को जगमगाते दीपों से रौशन करते हैं. भारत के अलावा  ये देश हैं, फीजी, मॉरिशस, श्रीलंका, नेपाल, गुयाना, मलेशिया, म्यांमार, सिंगापोर, ट्रिनिदाद ऐंड टोबैगो और सुरीनाम.

अंधकार पर प्रकाश के विजय के प्रतीक के रूप में मनाये जाने वाले इस पर्व के दिन ही जैन समुदाय के लोग भी दिवाली मनाते हैं. इस अवसर पर महावीर के मोक्ष के सिद्धांत के तहत दिवाली मनाई जाती है.

जबकि इसी दोन सिख समुदाय के लोग भंदी छोड़ दिवस के रूप में मनाते हैं. इसी दिन गुरु हरगोविंद को कैद से मुक्ति मिली थी.

इस पावन अवसर पर नौकरशाही डॉट कॉम अपने तमाम पाठकों को शुभकामनायें देता है.

 

 

By Editor