प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने प्रधानमंत्री से संबद्ध आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) का गठन किया है. पांच सदस्‍यीय परिषद ने प्रतिष्ठित और विख्‍यात अर्थशास्त्रियों को शामिल किया गया है.

 

ईएसी-पीएम की संरचना इस प्रकार है :-

1. डॉ. बिवेक देबरॉय, सदस्‍य नीति आयोग-अध्‍यक्ष

2. डॉ. सुरजीत भल्‍ला- अंशकालिक सदस्‍य

3. डॉ. रथिन रॉय-अंशकालिक सदस्‍य

4. डॉ. अशीम गोयल-अंशकालिक सदस्‍य

5. श्री रतन वटल-प्रधान सलाहकार, नीति आयोग-सदस्‍य सचिव

आर्थिक सलाहकार परिषद के विचारणीय विषय इस प्रकार होंगे –

i. प्रधानमंत्री द्वारा परिषद को सौंपे गये आर्थिक या अन्‍य मुद्दे का विश्लेषण करना और इस बारे में सलाह देना.

ii. बृहत आर्थिक महत्‍व के मुद्दों का समाधान करना और उनके बारे में प्रधानमंत्री को सलाह देना। यह सलाह स्‍वयं अपनी ओर से अथवा प्रधानमंत्री द्वारा सौंपे गये किसी विषय पर दी जा सकती है.

iii. प्रधानमंत्री द्वारा समय-समय पर वांछित किसी अन्‍य कार्य को अंजाम देना.

ईएसी–पीएम एक स्‍वतंत्र निकाय है, जो आर्थिक मुद्दों और भारत सरकार, विशेष रूप से प्रधानमंत्री से संबंधित मुद्दों पर सलाह देती है.

By Editor