बिहार, गुजरात और ओडिशा से राज्यसभा की छह रिक्त सीटों के लिए उपचुनाव पांच जुलाई को होंगे। ये सीटें चार सदस्यों के लोकसभा, एक सदस्य के ओडिशा विधानसभा के लिए चुने जाने और एक के राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफ़ा दिए जाने के कारण रिक्त हुई हैं। इस उपचुनाव के लिए अधिसूचना 18 जून को जारी होगी।

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी के लोकसभा चुनाव जीतने से गुजरात से राज्यसभा की दो सीटें तथा केन्द्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद के लोकसभा चुनाव जीतने के कारण बिहार से राज्यसभा की एक सीट खाली हुई है जबकि ओडिशा से तीन सीटें रिक्त हुई हैं।

सर्वश्री अचुत्यानंद समांता के लोकसभा चुनाव जीतने, प्रताप केसरी देब के विधानसभा चुनाव जीतने और सौम्य रंजन पटनायक के इस्तीफे के कारण ओडिशा की ये सीटें रिक्त हुई हैं।

श्री शाह का राज्यसभा का कार्यकाल 18 अगस्त 2023 तथा श्री प्रसाद का राज्यसभा का कार्यकाल दो अप्रैल 2024 तक था जबकि स्मृति ईरानी का कार्यकाल भी 18 अगस्त 2023 तक था। श्री समांता का कार्यकाल तीन अप्रैल 2024 को समाप्त होना था जबकि श्री देब एक जुलाई 2022 और श्री पटनायक का कार्यकाल तीन अप्रैल 2024 तक था।

नामांकन भरने की अंतिम तारिख 25 जून है जबकि नामांकन पत्रों की जांच की तारीख 26 जून है और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 28 जून है।

By Editor