राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने आज दावा किया कि नरेंद्र मोदी किसी भी कीमत पर फिर से प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे और लोकसभा चुनाव के बाद अकाली दल तथा जनता दल यूनाइटेड जैसे दलों के सहयोग से केंद्र में गैर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी ।

श्री आजाद ने यहां कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि श्री मोदी किसी भी हाल में फिर से प्रधानमंत्री बनने वाले नहीं हैं । श्री मोदी लगातार देश में नफरत की राजनीति कर रहे हैं जिसे जनता ने एक सिरे से नकार दिया है । उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भी भाजपा नफरत की राजनीति कर रही है जिसके कारण वहां हिंसा की घटनाएं हो रही है ।

कांग्रेस नेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में अकाली दल तथा जदयू जैसे दलों के सहयोग से गैर भाजपा सरकार बनेगी । अभी जो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक हैं लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद उत्पन्न हुई नई परिस्थिति में गैर भाजपा सरकार के गठन में वे सहयोग दे सकते हैं । उन्होंने कहा कि श्री मोदी फिर जनता को बेवकूफ बनाने के लिए नए-नए हथकंडे इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन इसका उन्हें कोई लाभ मिलने वाला नहीं है ।

उधर  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि अंग्रेजी शब्दकोश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर नया शब्द ‘मोडीलाइ’ के रूप में जुड़ गया है।  श्री गांधी ने बुधवार को ट्वीट किया कि ‘मोडीलाइ’ अब अंग्रेजी का नया आधिकारिक शब्द बन गया है और इसे आॅक्सफोर्ड डिक्शनरी ने अपने संकलन में नये शब्द के रूप में शामिल किया है। इसकी प्रमाणिकता को लेकर उन्होंने एक स्नैपशॉट भी पोस्ट किया है।  मोडीलाइ शब्द का अर्थ बताते हुए उन्होंने लिखा ‘जो सच को लगातार सुधारता है।’ उन्होंने यह भी लिखा है कि इस शब्द का इस्तेमाल दो और तरह से भी किया जा सकता है। इसमें पहला तरीका ‘लगातार और आदतन झूठ बोलना’ और दूसरा तरीका ‘बिना रुके झूठ बोलना’ है।

By Editor