दिल्ली यूनिवर्सिटी में इसी साल फरवरी महीने में हिंसा के खिलाफ सोशल मीडिया के जरिये आवाज बुलंद करने वाली छात्रा एक बार फिर से सुर्खियों में आ गयी हैं. अब टाइम्स मैग्जीन ने नेक्स्ट जेनरेशन लीडर्स 2017 लिस्ट में गुरमेहर को शामिल किया है.

नौकरशाही डेस्क

टाइम्स मैग्जीन की लिस्ट शामिल में गुरमेहर अकेली भारतीय हैं. उन्हें टाइम्स मैग्जीन ने फ्री स्पीच वारियर के खिताब से नवाजा है. टाइम्स ने उनके नाम को शामिल करते हुए लिखा है कि ये सब तब शुरू हुआ, जब गुरमेहर ने अपनी आवाज उठाई थी. फरवरी में गुरमेहर ने कैम्पस वॉयलेंस का विरोध करने का फैसला लिया.

गौरतलब है कि गुरमेहर कौर ने सोशल मीडिया पर स्टूडेंट्स अगेंस्ट एबीवीपी और सेव दिल्ली यूनिवर्सिटी जैसे कैम्पेन चलाए थे. सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए गुरमेहर के एक वीडियो पर कंट्रोवर्सी भी हुई. इसमें उन्होंने कहा- मेरे पिता को पाकिस्तान ने नहीं, बल्कि जंग ने मारा था.

गुरमेहर लेडी श्रीराम कॉलेज में इंग्लिश लिटरेचर की स्टूडेंट हैं. वे मूल रूप से जालंधर की रहने वाली हैं. पिता कैप्टन मंदीप सिंह राष्ट्रीय राइफल्स के कैम्प में तैनात थे. करगिल जंग के दौरान वे शहीद हो गए थे. उस वक्त गुरमेहर महज 2 साल की थीं.

 

 

 

By Editor