भारतीय जनता पार्टी की सांसद और पार्टी की स्टॉर प्रचारक हेमा मालिनी ने केन्द्र में एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार बनने का दावा करते हुए आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का मान पूरे विश्व में बढ़ा है। 

श्रीमती मालिनी ने पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा उच्च विद्यालय में राजग प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश को एक बार फिर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली मजबूत सरकार की जरूरत है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भारत को दुनिया भर में सम्मान दिलाया है। देश के बाहर भारतीयों का सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा, “आज सभी गर्व से कह सकते हैं कि हम हिंदुस्तानी हैं। राजग सरकार सबका साथ सबका विकास के लिए संकल्पित है। केन्द्र ने सभी वर्ग के उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनायें शुरू की है जिसका सकारात्मक असर उनके जीवन पर दिखाई पड़ रहा है।”

भाजपा सांसद ने बिहार के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि राजग सरकार में बिहार में बहुत सुधार हुआ है। अगले पांच साल में और बदलाव दिखेगा। उन्होंने लोगों से राजग प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि आपका एक-एक वोट नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत करेगा और एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे।

भाजपा सांसद ने बिहार के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि राजग सरकार में बिहार में बहुत सुधार हुआ है। अगले पांच साल में और बदलाव दिखेगा। उन्होंने लोगों से राजग प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि आपका एक-एक वोट नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत करेगा और एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे।

इस मौके पर भाजपा विधायक एवं भोजपुरी सिने स्टार विनय बिहारी भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने मंच पर गाना गाते हुए भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की ।

By Editor