बिहार की जनता अब नीतीश कुमार जी जी के झांसे में नही आने वाली. ये बाते हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता इंजीनियर अजय यादव ने कही।

उन्होंने पार्टी द्वारा प्रस्तावित रैली के बाद देश की फिजाँ में बड़े बदलाब के संकेत दिखने लगेंगे।

उन्होंने कहा कि  आर्थिक मोर्चे पर देश को विमुद्रिकरण के नाम पर गुमराह कर गरीबों को मुसीबत में डाल, महीनों प्रताड़ित किया गया।वहीं दूसरी ओर बड़े उद्योगपति,विजय मालया,नीरव मोदी,चौकसी को विदेश भागने का मौका दिया।

विदेशों में जमा दस लाख करोड़ काले धन को वापस देश मे लाने के नाम पर सरकार बनने के बाद उसे जुमला कहने वालों,दलितों पर भीमा कोरेगांव से लेकर रोहित बेमुला तक को प्रताड़ित करने के खिलाफ  8 अप्रैल को गरीब महासम्मेलन में एकजुट का परिचय देगा गरीब,दलित एवं पसमांदा मुसलमान।

अजय यादव ने कहा कि  अररिया लोकसभा चुनाव हारने पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को देश विरोधी नारा लगाने का मुकदमा कायम करना केंद्र एवम राज्य सरकार की सोची समझी साजिश है।इन सभी मुद्दों पर गाँधी मैदान की रैली में विस्तार से चर्चा होगी और आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी अपने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करेगी।

By Editor