मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में जन अधिकार महिला परिषद का राजभवन मार्च के दौरान आज गर्दनीबाग धरना स्‍थल पर पुलिस से झ़ड़प हो गई. इसमें पुलिस समेत महिला परिषद के कुछ लोगों को भी चोंटे आई, जिसके बाद मार्च का नेतृत्‍व कर रहे मधेपुरा सांसद सह जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्‍ट्रीय संरक्षक घटना पर स्‍थल पर ही सड़क पर महिला परिषद की कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए और फूट – फूट कर रोने लगे. देखिये वीडियो –

नौकरशाही डेस्‍क

इस दौरान पप्‍पू यादव ने रोते हुए कहा कि क्‍या होगा इस बिहार का. एक निर्भया पर पूरा देश आंदोलित होता है, मगर 44 बेटियों के साथ दुष्‍कर्म की घटना होती है. इससे किसी को फर्क नहीं पड़ता है और जिसको फर्क पड़ता है, उन महिलाओं पर पुलिस ऐसे कैसे लाठी से पीट सकती है.

बता दें कि  मुजफ्फरपुर जन बलात्कार पर बिहार में उठा आंदोलन अब दिल्ली दरबार पहुंच चुका है. आज शाम केंडल मार्च में तेजस्वी यादव का साथ देने के लिए राहुल गांधी भी शामिल हो रहे हैं. उधर केजरीवाल व सोमनाथ भारती ने तेजस्वी को ट्विट कर कहा है कि वह भी इस आंदोलन में शरीक होंगे.

 

By Editor