आयकर मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ‘ऑपरेशन क्लीन मनी’ अभियान के तहत बिहार और झारखंड से 10 लाख रुपये तक के 18876 मामले सामने आये हैं. जिनमें से 17435 को आयकर विभाग ने नोटिस जारी किया है. कर चोरी करने वालों के खिलाफ आयकर विभाग के ‘ऑपरेशन क्लीन मनी’ अभियान के तहत 9 नवंबर 2016 से 31 दिसंबर 2016 तक बैंकों में जमा की गयी राशियों की जांच की गयी है.

नौकरशाही डेस्‍क

इस अभियान के तहत अबब तक बड़े डिपॉजिट का इलेक्ट्रॉनिक वेरिफिकेशन हुआ है. इसके बाद 19,403 लोगों को नोटिस जारी हुआ है. इसके अलावा करीब 76 केस को फिर से खोला गया है. इसी तरह, नोटबंदी के बाद एक करोड़ से अधिक का लेनदेन करने वाले 2006 मामले सामने आये हैं. इसमें 1968 लोगों को नोटिस भेजा गया है. 44 पुराने मामले खोले गये हैं. कृषि आय गलत तरीके से दिखाने के मामले में 1428 लोगों को चिन्हि्त किया गया है. इसमें से 1290 को नोटिस जारी किया जा चुका है. इस तरह के पुराने 129 केस को फिर से खोला गया है.

मालूम हो कि आयकर विभाग की नोटिस के बाद आयकर रिटर्न दाखिल करने को लेकर लगातार जागरूकता आ रही है. बिहार और झारखंड की बात करें तो पांच लाख 20 हजार 54 नये आयकरदाता सामने आये हैं. ये आंकड़े 31 मार्च 2018 तक के हैं.

 

By Editor