एक बार फिर से भाजपा नेताओं ने कहा कि अगर चार सौ से ज्यादी सीटें आ गईं, तो देश में संविधान को खत्म करके नया संविधान बनाएंगे। भाजपा नेताओं के इस बयान पर राजद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

राजद ने कहा कि दलित, पिछड़े और आदिवासियों से घृणा करनेवाले भाजपाई आरक्षण खत्म करने के लिए संविधान बदलने की कसम खाए बैठे हैं! संविधान बदलना मतलब बहुजनों के अधिकारों और बराबरी को मसलना है! अपने बच्चों के भविष्य के लिए सुनिश्चित करें कि आपका एक भी वोट बहुजन-विरोधी भाजपाइयों के लिए नहीं पड़े! राजद विधायक सतीश कुमार ने कहा बिहार के कैबिनेट मंत्री श्री प्रेम कुमार जी की उपस्थिति में BJP के लोगो का संकल्प है संविधान को पूरी तरह से परिवर्तित करना,साथियों संविधान की हत्या ही लोकतंत्र की हत्या है। इस हत्या को रोकना ही I.N.D.I.A का कर्तव्य है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा तख्त का नशा है बस, देश की फिक्र नहीं, बेरोजगारी, विकास का, कहीं भी जिक्र नहीं। कोई नया झूठ बनाओ सारे पुराने हो गए, सड़कों पर देखों, बच्चे सयाने हो गए। जान भी लगा दो अगर, रुकेंगे ये एक कदम भी नहीं, संविधान रोशन रहेगा, चाहे रहें हम नहीं। संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ !

मोदी सरकार के कहने पर यूट्यूब ने बोलता हिंदुस्तान को बंद किया

By Editor