एक बार फिर से बिहार सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों नई जिम्‍मेवारी सौंपी है. राजस्‍व पर्षद में अध्‍यक्ष सह सदस्‍य त्रिपुरारि शरण को अगले आदेश तक पर्यावरण एवं वन विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया है. इससे पहले उन्‍हें सामान्‍य प्रशासन विभाग में विभागीय जांच आयुक्‍त का अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया था. वे भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1985 बैच के अधिकारी हैं. 

नौकरशाही डेस्‍क

सामान्‍य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1989 बैच के अधिकारी विवेक कुमार सिंह राजस्‍व एवं भूमि सुधार विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. वर्तमान में वे पर्यावरण एवं वन विभाग में प्रधान सचिव के पद पर कार्यरत थे. बता दें कि विवेक कुमार राजस्‍व एवं भूमि सुधार विभाग में चकबंदी के निदेशक भी हैं और उनके पास सामान्‍य प्रशासन विभाग में अपन विभागीय जांच आयुक्‍त का अतिरिक्‍त प्रभार भी है.

इसके अलावा, पदस्‍थापना को प्रतीक्षारत भारतीय प्रशासनिक सेवा 2003 बैच के अधिकारी असंगबा चुबा आओ को खान एवं भू – तत्‍व विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है. साथ ही उन्‍हें खान एवं भू – तत्‍व विभाग के निदेशक का अतिरिक्‍त प्रभार भी सौंपा गया है. तो पदस्‍थापना को प्रतीक्षारत भारतीय प्रशासनिक सेवा 2005 बैच के अधिकारी अजय यादव को सामान्‍य प्रशासन विभाग में अपर सचिव नियुक्‍त किया गया है. वहीं, 1995 बैच के आई आर एस अधिकारी आर एस श्रीवास्‍तव को आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार का अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया है. वे वर्तमान में निवेश आयुक्‍त मुंबई के पद पर तैनात हैं.

By Editor