तमिलनाडु BJP ने माना बिहार BJP ने झूठ फैलाया, गरजे तेजस्वी

तमिलनाडु में बिहारियों पर हमले की अफवाह पकड़ाने के बाद क्या ध्यान हटाने और नुकसान की भरपाई के लिए CBI पूछताछ हो रही? तेजस्वी गरजे-माफी मांगे भाजपा।

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार को भाजपा को जबरदस्त घेरा। कहा कि विपक्ष के नेता को सदन में झूठ बोलने के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा-आखिरकार BJP की तमिलनाडु इकाई ने मान लिया कि बिहार बीजेपी के नेताओं ने तमिलनाडु में बिहारियों पर हमले की फेक, झूठी और भ्रामक खबर व अफवाह फैला कर बिहारी श्रमवीरों में भय उत्पन्न किया। बिहार BJP,विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और BJP अध्यक्ष को माफी माँगनी चाहिए।

तेजस्वी यादव ने साउथ फर्स्ट की एक खबर भी शेयर की है, जिसमें भाजपा की तमिलनाडु इकाई के उपाध्यक्ष नारायण तिरुपथी ने बिहारी मजदूरों पर हमले की खबर को पूरी तरह फर्जी और अफवाह बताया है। चेन्नई पुलिस ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई के खिलाफ भी फर्जी खबर फैलाने, उत्तर भारतीय मजदूरों के खिलाफ तनाव पैदा करने के प्रयास को लेकर मामला दर्ज किया है।

जैसे ही भाजपा इस मामले में फंसी ठीक उसी समय राबड़ी देवी से सीबीआई पूछताछ करने पहुंची। मंगलवार को लालू प्रसाद से भी पूछताछ हुई। इस पूछताछ के बाद यह सवाल भी कड़ा होता है कि क्या झूठ पकड़ाने से हुए नुकसान की भरपाई तथा लोगों का ध्यान हटाने के लिए सीबीआई पूछताछ की गई?

इधर राजद ने कहा-बिहारियों और बिहार की छवि के जन्मजात दुश्मन संघी भाजपाइयों की असल औक़ात और नस्ल का पर्दाफ़ाश हो चुका है। इनके नेता चंद गुजरातियों के पिछलग्गू बन बिहार को केवल बदनाम करने पर लगे रहते है। तमिलनाडु मसले पर इनकी तुच्छ, घटिया और घृणित सोच उजागर हो चुकी है।

इस बीच तमिलनाडु में बिहारियों को पीटे जाने की फर्जी खबर फैलाने वालों के खिलाफ मामले दर्ज हो रहे हैं। गिरफ्तारियां भी हो रही हैं, लेकिन अब तक बिहार पुलिस ने उन बड़े अखबारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है, जिन्होंने अफवाह को हवा दी और झूठी खबर पहले पन्ने पर प्रकाशित करते रहे।

बीमार लालू से पूछताछ को पहुंची CBI, ट्रेंड कर रहा #लालू झुकेगा नहीं

By Editor