नीतीश सरकार व उनकी पार्टी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को फिर से ‘राजनीतिक’ एजेंडा बनाने में लगे हैं. ऐसे में  तेजस्वी यादव ने  उनकी दुखती रग पर हाथ रखते हुए पूछा है कि जब दिल्ली व बिहार दोनों जगह एनडीए की सरकार है तो यह मांग आप किससे कर रहे हैं- जनता से या हमसे ?

तेजस्वी ने इस मामले में नीतीश कुमार के साथ राम बिलास पासवान को भ लपेट दिया है और पूछा है कि रामबिलास जी,नीतीश जी,सुशील मोदी जी जवाब तो देना पड़ेगा?

तेजस्वी ने फेसबुक पर लिखा है कि  बिहार में बीजेपी-नीतीश की सरकार, दिल्ली में बीजेपी-नीतीश की सरकार साहब, फिर विशेष राज्य का दर्जा किससे माँग रहे हो?

हमसे या जनता से?

तेजस्वी ने  कटाक्ष करते हुए लिखा है कि “जब मियाँ,बीवी और काज़ी राजी फिर क्यों है यह नूरा-तीरदांजी”

कुछ दिन पहले तेजस्वी ने नीतीश को घेरते हुए लिखा था कि जब केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी तभी तभ राबड़ी देवी सरकार ने विशेष राज्य की मांग केंद्र सरकार के समक्ष रखी थी, लेकिन वाजपेयी मंत्रिमंडल में शामिल नीतीश कुमर ने तब इस मांग का विरोध किया था.

अब देखना है कि तेजस्वी के इन कठिन सवालों का जवाब नीतीश कुमार और रामबिलास पासवान क्या देते हैं. कुछ कहते भी हैं या चुप्पी साध लेते हैं.

 

By Editor