कर्नाटक में एचडी कुमार स्वामी के शपथ समारोह में विपक्षी नेताओं की जुटी भीड़ से खुश हुए तेजस्वी ने   कहा है कि  हम एक रहे तो जीतेंगे अगर बंटे तो गिरेंगे. उन्होंने नये मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के शपथ लेने पर हार्दिक बधाई दी.

तेजस्वी ने ट्विट कर के कहा  भारत के वरिष्ठ नेताओं से शपथग्रहण समारोह में मिल कर, मंच साझा कर और बातचीत करके काफी आशान्वित हूंऔर खुशी महसूस कर रहा हूं. उन्होंने भरोसा जताया कि हमारी एकता आगे भी बनी रहेगी.

समारोह में शामिल होने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि यह अवसर हम सब के लिए महत्वपूर्ण है.

उधर बहुजन समाज पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा है कि आज का दिन भारत की राजनीतिक इतिहास में याद रखा जाएगा आज देश की दो बड़ी हस्तियां की अध्यक्षा माननीय बहन कुँ मायावती जी और के अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी 25 वर्षों में पहली बार एक मंच पर आए हुए हैं यह भारत में राजनीतिक परिवर्तन का एक नया मुकाम है.

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता येदुरप्पा ने बहुमत सिद्ध करने से पहले ही इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद जेडीएस नेत एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस के समर्थन से अपना पेश किया था जिसे राज्यपाल ने मंजूर कर लिया और आज उन्हें मुख्यमंत्री पद का शपथ दिलाया. इस अवसर पर अन्य विपक्षी नेताओं के साथ राजद की तरफ से तेजस्वी यादव भी समारोह में मौजूद थे. विपक्षी दलों की ऐसी एकत 2015 में बिहार में दिखी थी जब महागठबंधन की सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी थी. लेकिन इस समारोह में उससे भी ज्यादा विपक्षी नेता शामिल हुए हैं. इनमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी,  मायावती, चंद्राबाबू नायडू, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, सीताराम येचुरी, शरद पवार, अजीत सिंह, अरविंद केजरीवाल सरीखे नेता शामिल हुए.

By Editor