बिहार के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्‍वी यादव ने सूबे में बढ़ती अपराध की घटनाओं पर नीतीश सरकार पर हमला बोला. उन्‍होंने अपने फेसबुक पोस्‍ट के जरिए मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा कि नीतीश जी, आखिर कितने दिन इन असामाजिक तत्वों के दम पर सरकार चलायेंगे?  

नौकरशाही डेस्‍क

तेजस्‍वी ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन के दावों पर भी सवाल उठाया और पूछा कि भाजपा राज में अब तक तीन राजद विधायकों को रंगदारी मांग व जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. लेकिन नीतीश जी के अधीन पुलिस ने अभी कोई गिरफ़्तारी तक नहीं की है. इससे तो देखने में ऐसा प्रतीत होता है, मानो यह सब कुछ CM की मौन सहमति से हो रहा है.

उन्‍होंने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री की अपराधियों के कुकृत्य पर मौन सहमति और उनके अधीन पुलिस विभाग द्वारा गुंडो की गिरफ़्तारी नहीं करना साबित करता है कि सत्ता पक्ष विरोधियों को मरवाना चाहता है. जनादेश की डकैती कर रातों-रात बनायी गई सरकार में अपराधियों, बाहुबलियों, दंगाईयों और बेख़ौफ़ गुंडो को मुख्यमंत्री नीतीश जी का गिरफ़्तार नहीं करने आशीर्वाद मिला हुआ है. नीतीश जी कितने दिन इन असामाजिक तत्वों के दम पर सरकार चलायेंगे इसका जवाब बिहार की जनता देगी.

 

By Editor